Delhi Liquor Scam: दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर देशभर में 30 ठिकानों पर ED की छापेमारी , दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में मारे छापे

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर देशभर में 30 ठिकानों पर ED की छापेमारी , दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में मारे छापे

दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर चल रही सीबीआई जांच में अब ED की भी एंट्री हो गयी है. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र समेत दिल्ली-NCR में ED ने अंधाधुंध छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम, लखनऊ और दिल्ली के अलावा भी मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी तलाशी की जा रही है. शराब के कई बड़े कारोबारियों को चिन्हित कर उनके यहाँ भी छापेमारी हो रही है। इसके पहले इस मामले की जांच सीबीआई कर रही थी, ED पहली बार इस मामले में सीधे-सीधे शामिल हुई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर इससे पहले सीबीआई ने छापा मारा था। सीबीआई ने कुछ दिनों पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लॉकर की भी तलाशी ली थी। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत एक दर्जन से अधिक लोगों और कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

ED ने समीर महेन्द्रू के घर भी मारा छापा 

खबर है कि सीबीआई की FIR को अब ईडी ने टेकओवर कर करवाई शुरू कर दी है। दिल्ली के जोरबाग इलाके में शराब कारोबारी और इस घोटाले मुख्या आरोपियों में से एक समीर महेंद्रू के घर भी ED पहुंची है। बताया जा रहा है कि एक टीम घर के एक अन्य सदस्य को लेकर किसी दूसरे ठिकाने पर भी गई है। समीर महेंद्रू का नाम सीबीआई की FIR में भी दर्ज है। आरोप यह है कि इन्हीं से जुड़े खाते में एक करोड़ रुपयों का ट्रांसैक्शन हुआ था. फिलहाल के लिए ED ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर छापा नहीं मारा है, हालाँकि उनका भी नाम सीबीआई की FIR में शामिल है.


कुशाग्र उपाध्याय